2008-07-13 16:57:50

पेइचिंग सुस्थिर रूप से ऑलम्पिक आवेदन वचनों का पातल कर रहा है

सात वर्ष से पहले पेइचिंग शहर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी को प्रस्तुत ऑलम्पिक खेल समारोह की आवेदन रिपोर्ट और संपन्न हुए ऑलम्पिक संयोजक शहर अनुबंध को पेइचिंग के ऑलम्पिक आवेदन वचनों के रूप में माना जाता है , जिन में पेइचिंग ऑलम्पिक खेल समारोह के लिये करीब पांच हजार ठोस मुद्दों को पूरा करने की जरूरत है । अब पेइचिंग ऑलम्पिक खेल समारोह के उद्घाटन से सिर्फ बीसेक दिन रह गये है , तो पेइचिंग शहर ने अपने वचनों का पालन किया है या नहीं , यह एक चर्चित सवाल बन गया है ।

ऑलम्पिक खेल समारोह के सफल आवेदन से लेकर अब तक के सात वर्षों में चीन ने बढ़िया क्वालिटी से ऑलम्पिक स्टेडियमों के निर्माण को पूरा कर लिया है । वर्तमान में 37 ऑलम्पिक स्टेडियमों का निर्माण पूरा हो गया है और प्रयोगात्मक प्रतियोगिताओं की जांच खरी उतरी है । जिन में राष्ट्रीय स्टेडियम यानी बर्ड नेस्ट और राष्ट्रीय तैराकी केंद्र जैसे ऑलम्पिक स्टे़डियमों की वैज्ञानिक तकनीक व समुन्नत क्षमता सब उच्च कोटि की हैं और उन का निर्माण स्तर और क्वालिटी प्रारम्भिक वचनों से बढकर हो गयी है । उल्लेखनीय है कि पेइचिंग ओलंपियाड का प्रमुख स्टेडियम होने के नाते राष्ट्रीय स्टेडियम यानी हल्के भूरे रंग के इस्पाती ढांचागत बर्ड नेस्ट को अपनी विशेष डिजाइन व रूपाकार से व्यापक खूब दाद मिल गयी है । बर्ड नेस्ट के निर्मार्ण के जिम्मेदार व्यक्ति थान श्याओ छुन ने इस का परिचय देते हुए कहा बर्ड नेस्ट के इस्पाती ढांचे की वेल्द लाइनों की लम्बाई 320 किलोमीटर है , इतनी लम्बी वेल्द लाइनों को जोड़ने के लिये एक हजार एक सौ वेल्द मजदूरों को एक साल से अधिक समय लग गया है , और तो और इन बेल्द मजदूरों ने वेल्द लाइनों को जोड़ने में जो असाधारण कोशल दिखाई है , वह चीनी वास्तु निर्माण इतिहास में कमाल की बात मानी जाती है ।

ऑलम्पिया़ड के सफल आवेदन के बाद के पिछले सात सालों में पेइचिंग शहरी यातायात जैसे बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में तेजी लायी है और उल्लेखनीय प्रगति हो गयी है । पेइचिंग यातायात प्रबंधन विभाग के अधिकारी ली छंग रूई ने इस की चर्चा में कहा कि ऑलम्पियाड के दौरान पेइचिंग विषम अंक वाले वाहन विषम तारीख को चलने और सम अंक वाले वाहनों के सिर्फ़ सम तारीख को चलने की नीति अपनाएगा , साथ ही कुछ सरकारी वाहनों को बंद भी करेगा , इतना ही नहीं , ऑलम्पियाड के सब से विशेष लम्बे मार्गों का बंदोबस्त कर देगा , इस से खिलाड़ियों को अपने निवास स्थान से प्रतियोगिता स्टेडियमों तक पहुंचने में तीस मिनट से कम समय लगेगा। ऑलम्पियाड के विशेष मार्ग 285.7 किलोमीटर होने का अनुमान है और वे मुख्य तौर पर प्रतियोगिता स्टेडियमों , ट्रेनिंग भवनों और सूचना केंद्र और ऑलम्पियाड से जुड़े आसपास रोडों में निर्मित हैं । इन विशेष मार्ग 20 जुलाई को पूरा होने का अनुमान है ।

आंकड़ों के अनुसार 2007 में पेइचिंग शहर में वृक्षारोपण की दर 51.6 प्रतिशत से अधिक है , शहरी वातावरण की गुणवत्ता भी पहले से काफी सुधर गयी है यानी साल में 246 दिन का मौसम साफ सुधरा रह गया है । पेइचिंग वातावरण संरक्षण ब्यूरो के अधिकारी वांग श्याओ मिंग ने कहा इतने सालों के अथक प्रयासों के जरिये पेइचिंग शहर के वातावरण में उल्लेखनीय बदलाव आया है । इसी आधार पर हम ऑलम्पिया़ के दौरान विविधतापूर्ण दूषण नियंत्रण कदम भी उठाएंगे , ताकि ऑलम्पियाड के लिये बेहतरीन वातावरण को सुनिश्चित किया जा सके ।

पेइचिंग शहर के प्रयासों को अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी और विभिन्न संबंधित पक्षों की ओर से भी खूब दाद मिली है । अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के एसोसिएशन के अध्यक्ष मारिनो ने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि 2008 पेइचिंग ऑलम्पियाड के सभी तैयारी काम अत्यंत असाधारण हैं । उन का कहना है आजकल पेइचिंग की सड़कों पर जोशपूर्ण ऑलम्पिक वातारण छाया रहा है , चारों तरफ ताजा फूल खिले हुए दिखाई देते हैं , प्राचीन राजधानी पेइचिंग बिल्कुल नयी सूरत में विश्व के सभी दोस्तों का स्वागत कर रहा है ।

 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040