2008-07-12 18:40:03

99 प्रतिशत से ज्यादा भूकंप राहत धनराशि व सामग्री खाते में आयी

चीनी राज्य परिषद की प्रेस दफ्तार ने चीनी राज्य परिषद के भूकंप मुकाबला व राहत कार्य के कमांड के आदेश पर यह घोषणा जारी की कि 12 तारीख के 12 बजे तक, चीन द्वारा स्वीकृत 57 अरब 20 करोड़ चीनी य्वान की धनराशि व सामग्रियों में से 99 प्रतिशत भाग खाते में पहुंचा है, जिस में से 20 अरब 90 करोड़ से ज्यादा चीनी य्वान की धनराशि व सामग्री भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को प्रदान की जा चुकी है।

चीनी नागरिक मामवा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 12 तारीख के 12 बजे तक, स्छ्वान के भूकंप से 69 हजार 197 लोगों की मृत्यु हुई है और 18 हजार 340 लोग लापता है।

चीनी वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 12 तारीख के 12 बजे तक, चीन की विभिन्न स्तरीय सरकारों ने भूकंप मुकाबला व राहत कार्य में कुल 59 अरब से ज्यादा चीनी य्वान की पूंजी डाली है। (श्याओयांग)