2008-07-11 18:35:09

चीन के रक्षा मंत्रालय ने सत्कार समारोह आयोजित करके चीन के भूकंप राहत कार्य में विदेशी सेना की सहायता पर आभार प्रकट किया

चीन के रक्षा मंत्रालय ने 10 जुलाई को सत्कार समारोह आयोजित करके वनछवान भूकंप में विदेशी सेनाओं द्वारा दी गई सहायता के लिए उन के प्रति आभार प्रकट किया। चीन स्थित 18 देशों के राजदूतों, सैनिक अटैचों व अन्य कूटनीतिज्ञों ने समारोह में भाग लिया।

चीनी जन मुक्ति सेना के उप चीफ ऑफ स्टॉफ श्री मा शिओ थिएन ने सत्कार समारोह में भाग लिया और भाषण भी दिया। उन्होंने कहा कि भूकंप आने के बाद अमरीका, रूस, सिंगापुर, कोरिया गणराज्य व जर्मनी आदि 18 देशों ने उन के रक्षा विभागों के नाम से चीन को मानवीय सहायता दी । कुछ देशों ने तुरंत भूकंप राहत सामग्री जमा की, कुछ देशों ने चंदा दिया, कुछ देशों ने भूकंप राहत के लिए पेशेवर संस्थापन प्रदान किए और कुछ अन्य देशों ने राष्ट्रीय चिकित्सा दल व बचाव दल में अपनी सेना भेजी।

वर्तमान भूकंप राहत कार्य में चीनी सेना ने आत्मविश्वास का रुख अपनाकर विदेशी सेना की सहायता को स्वीकार किया। चीन स्थित सिंगापुर के राजदूत श्री छेन शिए रोंग ने कहा कि मुझे खुशी है कि चीन सरकार ने सहायता को स्वीकार किया, इससे चीन की शक्ति व परिपक्वता दिखाई पड़ी है।