2008-07-11 18:09:40

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले हेलुंगच्यांग में हुई

11 तारीख को पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले सफलतापूर्वक उत्तर पूर्वी चीन के हेलुंगच्यांग प्रांत में आयोजित हुई ।

मशाल रिले की दौड़ सब से पहले सुबह हेलुंग च्यांग प्रांत की राजधानी हार्पिन में हुई । सुबह लगभग आठ बजे रिले की दौड़ हार्पिन शहर की बाढ़ विरोधी मीनार से शुरू हुई।

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल हार्पिन के मशहूर दर्शनीय स्थल, स्तालिन पार्क, मैत्री रोड़, सुंग ह्वांग च्यांग नदी सड़क पुल, सूर्य द्वीप आदि से गुजरी और अंत में सूर्य द्वीप के सूर्य पत्थर चौक पहुंची। हार्पिन में पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले की कुल लम्बाई 14.86 किलोमीटर है, कुल 208 मशाल धारकों ने रिले में भाग लिया।

12 तारीख को मशाल रिले हेलुंगच्यांग के ताछिंग शहर में होगी । (श्याओयांग)