2008-07-11 17:36:57

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने 3.14 घटना में नष्ट हुई दुकानों के लिए 21 सहायता के नीतिगत कदम उठाए

ल्हासा के उप मेयर श्री शौ बै ने 20 तारीख को कहा कि सरकार ने 3.14 घटना में नष्ट हुई दुकानों के लिए 21 सहायता के नीतिगत कदम उठाए हैं। अब ल्हासा की स्थिति स्थिर है।

भारत और इटली के तिब्बत में गए संवाददाता दल के साथ आयोजित सम्मेलन में श्री शौ बै ने परिचय देते हुए कहा कि ल्हासा में 3.14 घटना होने के बाद तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने सहायता पूंजी देने और कर मुफ्त करने आदि की नीति बनायी है। अब तक सरकार ने घटना में नष्ट दुकानों को 20 करोड़ य्वान की सहायता पूंजी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार ल्हासा की 3.14 घटना से 32 करोड़ य्वान का सीधा आर्थिक नुक्सान हुआ है। (पवन)