2008-07-10 17:11:07

चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि चीन के स्छवान प्रांत के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में संक्रामक रोग नहीं फैला है

चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता श्री माओ छुन एन ने 10 जुलाई को पेइचिंग में कहा कि निगरानी के अनुसार अब तक स्छवान प्रांत के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में संक्रामक रोग नहीं फैला है, विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों में बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा दिन ब दिन बहाल हो रही है।

श्री माओ छुन एन ने कहा कि स्थानीय सरकार व स्वास्थ्य विभाग सहयोग कर रहे हैं। वहां सफाई व संक्रामक रोग की रोकथाम, घायल हुए लोगों का उपचार और स्वास्थ्य व्यवस्था के पुन:निर्माण के कामों में प्रगति प्राप्त की गई है। स्वास्थ्य विभाग इस साल के अंत से पहले भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था पूर्ण रूप से बहाल करने की कोशिश करेगा।