10 जुलाई को सुबह पेइचिंग ऑलंपियाड की मशाल रिले चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के छीफङ शहर में समाप्त हुई।
छीफङ शहर में मशाल रिले की शुरूआती रस्म चेबल जातीय उद्यान में आयोजित हुई । प्रथम मशालधारक छीफङ पर्यटन ब्यूरो की निदेशक सुश्री नारिसू हैं । मशाल रिले की दौड़ य्वीलोंग मैदान, हाईबर पार्क, प्रस्तर माल मेला उद्यान और शिनआन वनस्पति उद्यान आदि पर्यटल स्थलों से गुज़री । अंतिम पड़ाव छीफङ के नागरिक चौक पर है । मशाल रिले दौड़ की कुल लम्बाई 41.2 किलोमीटर है , कुल 208 मशाल धारकों ने इस में भाग लिया ।
इसी दिन दोपहर बाद ऑलंपिक पवित्र अग्नि विशेष विमान से हेलुंगच्यांग प्रांत की राजधानी हारपिन पहुंचायी जाएगी । ग्यारह तारीख को मशाल रिले हेलुंगच्यांग प्रांत में आयोजित की जाएगी ।