चालू साल के पूर्वार्द्ध में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विभिन्न स्थानों व विभिन्न विभागों ने 14 मार्च की हिंसा घटना का कुप्रभाव दूरकर शक्तिशाली कदम उठाकर तिब्बत के अर्थतंत्र के स्थिर विकास का रूझान बनाए रखा है ।
आंकडों के अनुसार जनवरी से मई तक तिब्बत में पचास लाख से अधिक आय प्राप्त होने वाले उद्यमों का कुल औद्योगिक उत्पादन मूल्य 1 अरब 30करोड य्वान रहा ,जो पिछले साल की समान अवधि से 10 प्रतिशत बढा है। महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निर्माण पर जोर देना तिब्बत के तेज विकास की कुंजी है । 14 मई की हिंसा घटना के बाद महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निर्माण क्रमशः बहाल हुआ है। तिब्बती परंपरागत दवा कारखाना व ल्हासा बियर कंपनी समेत सिलसिलेवार मशहूर तिब्बती उद्यमों का बेहतर विकास हो रहा है ।