चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ 9 तारीख की रात को जापान की यात्रा समाप्त करके पेइचिंग में वापस लौट आए। चीन के विदेशमंत्री श्री यांग ज्ये जी ने संवाददाता से श्री हू चिन थाओ जापान की यात्रा की उपलब्धियां बतायीं।
जुलाई की 7 तारीख से 9 तारीख तक श्री हू चिन थाओ ने जापान के होकाईदो के टोयाको में जी आठ ग्रुप और विकासशील देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लिया। श्री यांग ज्ये जी ने कहा कि यह श्री हू चिन थाओ के भाग लेने वाली 5वीं संबंधित वार्ता कार्यवाही है। यह इस वर्ष में चीन की एक महत्वपूर्ण राजनयिक कार्यवाही भी है। दो दिनों में श्री हू चिन थाओ ने लगभग 20 संबंधित बहुपक्षीय सम्मेलनों, भेंटवार्ताओं और मैत्रीपूर्ण मुलाकातों में भाग लिया और विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त कीं।
सम्मेलन में श्री हू चिन थाओ ने भाषण देते हुए कहा कि विभिन्न देशों को समग्र नीति के समन्वय को मजबूत करना और दुनिया की आर्थिक वृद्धि को बरकरार रखने की कोशिश करनी चाहिए। विकसित देशों को वचन का पालन करके विकासमान देशों की सहायता बढ़ाने, कर्ज कम करने, बाजार खोलने और तकनीकों का हस्तांतरण करना चाहिए, जबकि विकासमान देशों को क्षमता के निर्माण को मजबूत करना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र संघ को निर्देशन की भूमिका लगातार उजागर करनी चाहिए। (पवन)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |