2008-07-10 15:56:23

आलीशान चीन नामक सांसारिक गांव में प्रस्तुत रंगारंग रात्रि महफिल मोहित है

पहले हम इसी चीन के भ्रमण कार्यक्रम में आप के साथ दक्षिण चीन स्थित शन चन शहर के प्रसिद्ध आलीशान चीन नामक गांव देखने गये हैं । आज हम इसी आलीशान चीन नामक गांव में प्रस्तुत रंगारंग रात्रि महफिल का आनन्द उठाने जा रहे हैं।

आलीशान चीन नामक सांसारिक गांव चीन का ऐसा प्रथम बड़े आकार वाला सांस्कृतिक पर्यटन स्थल है , जहां चीन की विभिन्न जातियों के लोककलाएं , जातीय रीति रिवाज और स्थानीय निवास स्थान पाये जाते हैं । इस गांव में कुल 22 जातियों के 25 ग्रामीण कस्बे निर्मित हुए हैं । इन कस्बों में जातीय सांस्कृतिक अभिनय , जातीय शिल्पकला दिखाने और नियमित रूप से जशन मनाने की गतिविधियों के जरिये चीनी विभिन्न जातियों के रंगारंग विविधतापूर्ण रीति रिवाजों व सांसारिक संस्कृतियां दर्शायी जाती हैं । आलीशान चीन नामक सांसारिक गांव के पर्यटन स्थल के जिम्मेदार व्यक्ति वांग तान शंग ने इस का परिचय देते हुए कहा कि चालू वर्ष में दीप उत्सव को ले लीजिये , हम ने चीनी पहेली बुझाने वाली गतिविधि चलायी , ताकि पर्यटक इस गतिविधि में पहेली बुझाने में इनाम जीतने और विविधतापूर्ण रंगीन दीप देखने में मजा ले सके । वास्तव में यह अलग ढंग की गतिविधि पर्यटकों को बहुत पसंद आयी , सिर्फ दीप उत्सव के रात को 12 हजार से अधिक पर्यटक देखने आये और इन पर्यटकों के 90 प्रतिशत से अधिक भाग प्रेम के सूत्र में बंधे युवक युवतियां और तीन परिजनों वाले छोटे परिवार हैं ।

और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये आलीशान चीन नामक सांसारिक गांव हर रात को नियमित रूप से बड़े आकार वाली सांस्कृतिक महफिल भी आयोजित की जाती है । चीन के भीतरी इलाके से आये पर्यटक फंग ली ने पूरे दिन इस पर्यटन स्थल का खूब दौरा किया , पर वापस जाने का उस का मन भी नहीं बना और अपनी प्रेमिका के साथ रात को रात्रि महफिल देने की प्रतीक्षा में है । उस ने हमारे संवाददाता से कहा कि आज हम विशेष तौर पर इस सांसारिक गांव के दौरे पर आये हैं , मेरी प्रेमिका ने मुझे बताया कि यहां पर बहुत सी मजेदार गतिविधियां होती हैं और स्वादिष्ट स्थानीय पकवान खाने को भी मिलते हैं , इस के अतिरिक्त शानदार सांस्कृतिक महफिल भी है , इसलिये हम आज यहां आये हैं ।

हर रात को आयोजित यह शानदार सांस्कृतिक रात्रि महफिल बनाने में दस करोड़ य्वान का खर्चा हुआ है और सैकड़ों प्रसिद्ध कलाकारों की प्रखर बुद्धि जटाकर आवाज , रोशनी और विद्युत जैसै आधुनिक रंगमंच हथकंडों के माध्यम से नृत्य नाट्य , कलाबाजी और जादूगरी आदि कलाएं सूक्ष्म रूप से दर्शाये जाते हैं । पांच सौ कलाकार एक हजार दो सौ सेटों के पोशाकों में कुल 55 मिनटों के रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत करते हैं , जिस से पर्यटकों को शानदार विविधतापूर्ण चीनी राष्ट्रीय सांस्कृतिक आभास मिलता है ।

पूरी रात्रि महफिल में तीन खंड बांटे जाते हैं । पूरे अभिनय में आधुनिक रंगमंच हथकंडों के अतिरिक्त तुचा जातीय शादी व्याह , ह्वी जातीय ससुर से छेड़छाड़ और ई जातीय नव वर की मारपीट जैसी बहुत सी जातीय परम्परागत परम्पराएं भी प्रदर्शित की जाती हैं । इस रात्रि सांस्कृतिक महफिल के कलाकार वेवर , पाइ , च्वांग और तिब्बत जातियों समेत चीन के विभिन्न क्षेत्रों से चुने जाते हैं । पूरी रात्रि सांस्कृतिक महफिल शुरू से अंत तक दर्शकों को मोहित करती है ।