2008-07-10 09:59:07

श्री हू चिन थाओ जापान की यात्रा समाप्त करके पेइचिंग वापस लौटे

चीन के राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ 9 तारीख की रात को जापान की यात्रा समाप्त करके पेइचिंग में वापस लौट आए।
 
उसी दिन श्री हू चिन थाओ ने जापान के होकाईदो के टोयाको में जी आठ ग्रुप और विकासशील देशों के शिखर सम्मेलन, विश्व के बड़े आर्थिक देशों की ऊर्जा सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन सभा में भाग लिया और अमरीका, रूस और जापान आदि देशों के नेताओं के साथ भेंटवार्ता की।
 
श्री हू चिन थाओ ने जी आठ ग्रुप और विकासशील देशों के शिखर सम्मेलन में भाषण देते हुए कहा कि विभिन्न देशों को समग्र नीति में समन्वय को मजबूत करना चाहिए और दुनिया की आर्थिक वृद्धि को बरकरार रखने की कोशिश करनी चाहिए। विकसित देशों को अपने वचन का पालन करके विकासमान देशों की सहायता बढ़ाने, कर्ज कम करने, बाजार खोलने और तकनीकों का हस्तांतरण करना चाहिए, जबकि विकासमान देशों को क्षमता के निर्माण को मजबूत करना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र संघ को निर्देशन की भूमिका को लगातार उजागर करना चाहिए।
 
श्री हू चिन थाओ ने बलपूर्वक कहा कि दुनिया में अनाज की मांग की वृद्धि का दोष विकासमान देशों पर थोपना तथ्यों से मेल नहीं खाता है। अनाज के दामों में वृद्धि की समस्या का समाधान करने के लिए फौरी बात यह है कि सहायता बढ़ाई जाए और संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका का समर्थन किया जाए  ।
9 तारीख को श्री हू चिन थाओ ने जी-आठ शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले रूस के राष्ट्रपति श्री मेडवेडेव, अमरीका के राष्ट्रपति श्री बुश, कनाडा के प्रधानमंत्री श्री हार्पेर, फ्रांस के राष्ट्रपति श्री सारकोजी और जापान के प्रधानमंत्री श्री फुकुडा यासुओ से भेंट की और द्विपक्षीय संबंध व समान दिलचस्पी अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय समस्याओं पर विचार विमर्श किया। उसी दिन श्री हू चिन थाओ ने चीन, रूस , भारत और ब्राजील चारों देशों के नेताओं की वार्ता में भाग लिया और चारों देशों में सहयोग मजबूत करने की समस्या पर विचार विमर्श किया। (पवन)
 
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040