2008-07-10 09:38:47

श्री हू चिन थाओ ने रूस, भारत और ब्राजील के नेताओं के साथ वार्ता की

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 9 तारीख को रूस के राष्ट्रपति श्री मेडवेडेव, भारत के प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह, ब्राजील के राष्ट्रपति श्री लुला के साथ जापान के होकाईदो के टोयाको में भेंटवार्ता की और चारों देशों में सहयोग आगे बढाने की समस्या पर विचार-विमर्श किया।
 
श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चारों देशों का कुछ अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण समस्याओं व क्षेत्रीय समस्याओं पर एक जैसा या मिलता जुलता रुख है। इन देशों के बीच सहयोग व वार्ता मजबूत करने से विश्व शांति व विकास के लिए लाभकारी होगा। चीन का सुझाव है कि चारों देश समान दिलचस्पी वाली अहम व फौरी समस्याओं पर विचारों का आदान-प्रदान व संपर्क मजबूत करने और रचनात्मक भूमिका अदा करें ।
 
अन्य तीन देशों के नेताओं ने श्री हू चिन थाओ के सुझाव का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि चारों देशों के नेताओं को संपर्क व आदान-प्रदान मजबूत करना चाहिए और ताल मेल बढ़ा कर अंतर्राष्ट्रीय मामलों में ज्यादा सकारात्मक भूमिका अदा करनी चाहिए। (पवन)