2008-07-09 19:10:52

चीनी नेता हू चिन थाओ ने अलग-अलग तौर पर अमरीका, रूस, फ्रांस व जापान के नेताओं से वार्ता की

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने नौ तारीख को जापान के होकाइदो के टोयाको में अलग-अलग तौर पर जी-आठ शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले अमरीका, रूस, फ्रांस व जापान के नेताओं ने वार्ताएं कीं।

अमरीकी राष्ट्रपति बुश के साथ वार्ता के बाद आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में श्री हू चिन थाओ ने कहा कि इधर के वर्षों में चीन व अमरीका के संबंधों में नया विकास हुआ है। दोनों पक्षों के बीच उच्च स्तरीय व विभिन्न स्तरीय आवाजाही घनिष्ठ हो रही है। चीन व अमरीका के संबंधों को आगे मजबूत व विकसित करना दोनों देशों व दोनों देशों की जनता के बुनियादी कल्याण से मेल खाता है और एशिया प्रशांत यहां तक दुनिया की शांति, स्थिरता व समृद्धि के लिए भी महत्वपूर्ण है।

श्री बुश ने कहा कि वे खुद अपने परिवारजनों के साथ पेइचिंग ऑलंपिक की प्रतिक्षा में हैं।

रूसी राष्ट्रपति श्री मेदवेदेव से मुलाकात में श्री हू चिन थाओ ने कहा कि दोनों देशों ने ऊर्जा वार्ता के प्रतिनिधियों को निश्चित कर लिया है और इस व्यवस्था को चीन व रूस के प्रधान मंत्रियों की नियमित भेंटवार्ता की व्यवस्था के ढांचे में शामिल किया गया है। श्री हू चिन थाओ ने आशा जताई कि दोनों पक्षों के संबंधित विभाग सलाह मश्विरे व सहयोग को मजबूत करके सीमापार बुनियादी संरचनाओं के निर्माण आदि परियोजनाओं का कार्यान्वयन करेंगे और मशीनरी व विद्युत उत्पादों के व्यापार व सहयोग का विस्तार करेंगे।

श्री मेदवेदेव ने कहा कि रूस व चीन का संबंध उच्च स्तर पर है। दोनों देशों के राजाध्यक्षों के बीच घनिष्ठ संपर्क व वार्तालाप बरकरार है, जो द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। वे आशा करते हैं कि दोनों पक्षों के ऊर्जा वार्ता प्रतिनिधि यथाशीघ्र ही वार्ता शुरू करेंगे। साथ ही उन्होंने पेइचिंग ऑलंपिक में सफलता हासिल करने की शुभकामना भी दी।

फ्रांसिसी राष्ट्रपति सार्कोजी से वार्ता के समय श्री हू चिन थाओ ने बताया कि चीन व फ्रांस के बीच परम्परागत मैत्रीपूर्ण संबंध है। आशा है कि दोनों पक्ष रणनीतिक ऊंचाई एवं दीर्घकालीन दृष्टिकोण से चीन व फ्रांस के संबंधों का निपटारा करेंगे, बाधाओं को दूर करके चीन व फ्रांस के संबंधों के स्वस्थ व स्थिर विकास को आगे बढ़ाएंगे।

श्री सार्कोजी ने कहा कि चीन फ्रांस का रणनीतिक साझेदार है। फ्रांस चीन के साथ संबंधों को बड़ा महत्व देता है। श्री सार्कोजी ने कहा कि वे पेइचिंग ऑलिंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।

उसी दिन, श्री हू चिन थाओ ने जापानी प्रधान मंत्री फुकुदा यासुओ से भी मुलाकात की और चीन-जापान संबंध को आगे विकसित करने तथा समान रुचि वाले सवालों पर रायों का आदान-प्रदान किया।(श्याओयांग)