2008-07-09 18:01:30

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने जी-आठ एवं विकासमान देशों के नेताओं के वार्तालाप सम्मेलन आदि गतिविधियों में भाग लिया

जी-आठ और चीन, भारत, ब्राजिल, दक्षिण अफ्रीका व मैक्सिको पांच विकासमान देशों के नेताओं का वार्तालाप सम्मेलन नौ तारीख को जापान के होकाईदो के टोयाको में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने सम्मेलन में भाग लिया और भाषण भी दिया।

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि विभिन्न देशों को समग्र नीति के समन्वय को मजबूत करना और दुनिया की आर्थिक वृद्धि को बरकरार रखने की कोशिश करना चाहिए। विकसित देशों को वचन का पालन करके विकासमान देशों की सहायता बढ़ाने, कर्ज कम करने, बाजार खोलने और तकनीक का हस्तांतरण करना चाहिए, जबकि विकासमान देशों को क्षमता के निर्माण को मजबूत करना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र संघ को निर्देशन की भूमिका का लगातार उजागर करना चाहिए।

श्री हू चिन थाओ ने बलपूर्वक कहा कि दुनिया में अनाज की मांग की वृद्धि का दोष विकासमान देशों पर थोपना तथ्य से मेल नहीं खाता है। अनाज के दामों में वृद्धि की समस्या का समाधान करने के लिए फौरी बात यह है कि सहायता बढ़ाए और संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका का समर्थन करे ।

सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्य को दुनिया में चतुर्मुखी व संतुलित रुप से आगे बढ़ाने के लिए श्री हू चिन थाओ ने बताया कि विकासमान देशों को विकसित देशों के साथ सच्चे विकास के साझेदारी संबंधों की स्थापना करनी चाहिए।

उसी दिन, श्री हू चिन थाओ ने अमरीकी राष्ट्रपति बुश के साथ भी भेंटवार्ता की और चीन अमरीका संबंध तथा समान रुचि वाले अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर रायों का आदान-प्रदान किया। (श्याओयांग)