2008-07-09 17:51:45

बड़े आर्थिक देशों के नेताओं ने मौसम परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए नेतृत्व का कर्त्तव्य निभाने का वचन दिया

बड़े आर्थिक देशों के ऊर्जा सुरक्षा व मौसम परिवर्तन पर नेताओं के सम्मेलन ने नौ तारीख को जापान के होकाइदो के टोयाको में घोषणा पत्र जारी किया और मौसम परिवर्तन की चुनौती का निपटारा करने के लिए नेतृत्व का कर्त्तव्य निभाने का वचन दिया और पृथ्वीव्यापी प्रदुषित सामग्री निकासी की कटौती के के दीर्घकालीन लक्ष्य समेत समान अभिलाषा बनाने का समर्थन दिया।

घोषणा पत्र में कहा गया है कि सम्मेलन में उपस्थित देशों ने समानता व भिन्न भिन्न कर्त्तव्यों के सिद्धांत एवं अपनी क्षमता के अनुसार मौसम परिवर्तन तथा इस से संबंधित ऊर्जा व अनाज की सुरक्षा आदि अनवरत विकास की चुनौती का निपटारा करने का वचन दिया है।

घोषणा पत्र में कहा गया है कि बड़े विकसित आर्थिक देश तदनुरुप कार्यवाइयां करके प्रदूषित सामग्री की निकासी को कम करेंगे। बड़े विकासमान देश अपनी परिस्थिति के अनुकूल प्रदुषित सामग्री की निकासी को कम करने का प्रयास करेंगे और वर्तमान निकासी के स्तर को बदलेंगे।

घोषणा पत्र के अंत में कहा गया है कि सम्मेलन में उपस्थित देश सहयोग करेंगे, संयुक्त राष्ट्र संघ की मौसम परिवर्तन की ढांचागत संधि के चतुर्मुखी कार्यान्वयन को आगे बढ़ाएंगे, ताकि वर्ष 2009 कोपेनहागेन मौसम परिवर्तन सम्मेलन में सफलता मिल सके। (श्याओयांग)