चीन में स्थित विश्व बैंक के प्रतिनिधि दफ़्तर ने 9 तारीख को जारी एक खबर में कहा कि विश्व बैंक ने विश्व पर्यावरण कोष द्वारा चीन को दस लाख अमेरिकी डॉलर का चंदा देने का अनुमोदन किया है जिस से वनछ्वान भूकंप से पैदा हुए रासायनिक प्रदूषण की स्थिति का आकलन किया जाएगा ।
उक्त चंदे का स्छ्वान प्रांत में भूकंप से सब से गंभीर प्रभावित 5 काउंटियों में वितरण किया जाएगा। कोष से विषैले रासायनिक उत्पाद की प्रसार स्थिति की जांच करने में और समाधान के उपाय ढूढंने में मदद मिलेगी और इस से जनता को सुरक्षा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। (होवेइ)