2008-07-09 17:31:04

रूसी विशेषज्ञ ने कहा कि चीन की भागीदारी जी-आठ की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए लाभदायक है

रूसी विज्ञान अकादमी के अकादमिशियन एवं रूस विश्व अर्थ व अंतर्राष्ट्रीय संबंध अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा केंद्र के प्रधान प्रोफ़ेसर श्री अलेक्सेई अर्बटोव ने 8 तारीख को कहा कि विश्व ऊर्ज़ा, पारिस्थितिकी पर्यावरण और अनाज की सुरक्षा आदि सवालों का समाधान करने पर चीन महत्वपूर्ण भूमिका अपना सकता है और चीन की भागीदारी जी-आठ की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए लाभदायक है।

श्री अर्बटोव ने मीडिया को इन्टरव्यू देते समय कहा कि ईधर के सालों में चीन की आर्थिक वृद्धि का रुझान तेज़ रहा है और चीन विश्व अर्थतंत्र बढ़ाने का महत्वपूर्ण तत्व बन गया है। जी.डी.पी.और अंतर्राष्ट्रीय पूंजी निवेश आदि के क्षेत्र में चीन का रैंकिंग स्थान लगातार बढ़ रहा है।

श्री अर्बटोव ने माना कि चीन जैसे विकासमान बड़े देशों के अभाव में जी-आठ अपूर्ण है। (होवेइ)