2008-07-09 16:45:42

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने मौसम परिवर्तन समस्या का निपटारा करने पर चीन के सैद्धांतिक रुख पर प्रकाश डाला

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने नौ तारीख को जापान के होकाइदो के टोयाको में बड़े आर्थिक देशों के ऊर्जा सुरक्षा एवं मौसम परिवर्तन पर नेताओं के सम्मेलन में भाग लेते समय मौसम परिवर्तन का निपटारा करने पर चीन के सैद्धांतिक रुख तथा अपनाए गए विभिन्न कदमों पर चतुर्मुखी प्रकाश डाला है।

श्री हू चिन थाओ ने बताया कि मौसम परिवर्तन पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग में आर्थिक विकास की गारंटी और अनवरत विकास की क्षमता को उन्नत करने के लक्ष्य को मजबूत करना चाहिए, ऊर्जा की किफायत, ऊर्जा के ढांचे को श्रेष्ठ बनाने और पारिस्थितिकी संरक्षण को मजबूत करते हुए विज्ञान व तकनीक की प्रगति के आधार पर मौसम परिवर्तन के सवाल को हल करने और इस से अनुकूल अंतरराष्ट्रीय समाज की क्षमता को निरंतर उन्नत करना चाहिए। विभिन्न पक्षों को समान लेकिन भिन्न-भिन्न जिम्मेदारी निभाते हुए मौसम परिवर्तन का निपटारा करने का सक्रिय प्रयास करना चाहिए।

श्री हू चिन थाओ ने बलपूर्वक कहा कि चीन सरकार हमेशा से मौसम परिवर्तन को बड़ा महत्व देती आई है। चीन ने पारिस्थितिकीगत सभ्यता के निर्माण को एक रणनीतिक मिशन बनाया है , ऊर्जा की किफायत और प्रदूषित चीजों की निकासी की कटौती को मौसम परिवर्तन का निपटारा करने का केंद्र बनाया है और उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।

श्री हू चिन थाओ ने बताया कि चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिल कर दुनिया के सामन्जस्यपूर्ण विकास, स्वच्छ विकास व अनवरत विकास को आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास करने को तैयार है। (श्याओयांग)