2008-07-09 15:54:06

पेइचिंग ओलंपिक के प्रेस सेन्टर में काम शुरू

नौ तारीख तक पेइचिंग ओलंपिक के आयोजन से मात्र तीस दिन रह गए है । अब तक पेइचिंग ओलंपिक की सभी तैयारियां प्रायः पूरी हो चुकी हैं ।

विश्व के विभिन्न देशों से आने वाले पत्रकारों को सेवा प्रदान करने के लिए पेइचिंग ओलंपिक के मैन प्रेस सेन्टर यानी एम पी सी , इंटरनेशनल ब्रोडकास्टिंग सेन्टर यानी एन बी सी और पेइचिंग इंटरनेशनल प्रेस सेन्टर यानी बी एन पी सी में कामकाज आठ तारीख से औपचारिक रूप से आरंभ हुआ और उन में मीडिया पत्रकारों की आवभगत की जाने लगी । इन तीन सेन्टरों को काम में लाए जाने से जाहिर है कि पेइचिंग ओलंपिक आयोजन कमेटी का कामकाज आंशिक रूप से औपचारिकता के दौर में दाखिल हो गया है ।

पेइचिंग ओलंपिक के उद्घाटन तक शेष अंतिम महीने के तैयारी काम के बारे में पेइचिंग ओलंपिक आयोजन कमेटी के उपाध्यक्ष च्यांग श्यो यु ने कहाः

तैयारी के अंतिम चरण में हम प्रतियोगिता कार्य संचालन व्यवस्था को परिपूर्ण करेंगे और संबंधित विभागों के प्रशिक्षण व अभ्यास को बेहतर करेंगे और खेल व्यायामशालाओं व स्टेडियमों को और सुविधाजनक बनाएंगे और मौजूद कमियों को दूर करेंगे ।

सूत्रों के अनुसार पेइचिंग ओलंपिक के सभी 37 व्यायामशालाओं और स्टेडियमों का निर्माण पूरा किया जा चुका है , प्रमुख स्टेडियम बर्ड नेस्ट में ओलंपिक उद्घाटन समारोह का रिहर्सल किया जाएगा । इस के अलावा पेइचिंज डिजिटल भवन , ओलंपिक गांव , मीडिया गांव और अन्तरराष्ट्रीय सभा केन्द्र आदि भी तैयारशुद्धा हो गए ।

पेइचिंग ओलंपिक में 28 मुख्य खेलों के लिए सभी मैच स्थल और ट्रेनिंग हाल निश्चित हो चुके हैं , जिन की जांच परख के लिए गुड लक पेइचिंग शीर्षक 46 इवेंटों के खेल मैच भी आयोजित हुए , इस से साबित हुआ है कि ये संस्थापन परीक्षा में खरे उतरे हैं । ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले देशों और अन्तरराष्ट्रीय खेल संगठनों और मीडिया ने इन संगठन कार्यों का अच्चा मूल्यांकन किया है । फिलहाल पेइचिंक ओलंपिक आयोजन कमेटी विभिन्न पक्षों के सुझावों पर सुधार का काम चला रही है । पेइचिंग ओलंपिक आयोजन कमेटी के मीडिया कार्य विभाग के प्रधान श्री सुन वीचा ने कहाः

पेइचिंग ओलंपिक में भाग लेने वाले पत्रकारों की संख्या बहुत बढ़ेगी और जिन में विदेशी पत्रकारों की संख्या ज्यादा होगी , यह स्थिति हमें पूर्वाभ्यास से मालूम हुआ है , इसलिए तैयारी की अंतिम अवधि में हम ठोस रूप से ऐसी समस्याओं को दूर करेंगे ।

मीडिया की सेवा ओलंपिक तैयारी का एक अहम भाग है । 8 जुलाई को एम पी सी और एन बी सी औपचारिक रूप से खुल गये , जिन में ओलंपिक के दौरान टीवी , रेडियो और पत्र पत्रिकाओं और फोटोग्राफी के संवाददाता काम करेंगे , बीस हजार से ज्यादा मीडिया सदस्य इन दोनों सेन्टरों के माध्यम से विश्व को ओलंपिक के बारे में रिपोर्टें देंगे । श्री सुन वीचा ने कहाः

दोनों सेन्टरों का खुल जाना इस का प्रतीक है कि पेइचिंग ओलंपिक के लिए मीडिया सेवा शुरू हो गयी है , आज से हम विभिन्न पंजीकृत पत्रकारों को सेवा प्रदान करेंगे ।

पेइचिंग ओलंपिक की सफलता के लिए 5 जुलाई से पेइचिंग शहर में ओलंपिक से संबद्ध यातायात के लिए सड़कों पर विशेष मार्गों पर लाइन खींचने का काम भी शुरू हुआ , विशेष मार्गों की कुल लम्बाई 300 किलोमीटर होगी । खेल प्रतियोगिता की अवधि में सुगम यातायात के लिए आम वाहनों पर परिसीमन की व्यवस्था की गयी , ताकि खिलाड़ी निवास से मैच स्थल तक जाने का लम्बा से लम्बा समय तीस मिनट से अधिक न हो ।

पेइचिगं ओलंपिक के आगमन के लिए अब थ्येन आन मन चौक पर 10 लाख गमलों के ताजा फुल सुसज्जित किए गए हैं । पहली जुलाई से खेल मैदान में सेवारत एक लाख स्वयंसेवक और चार लाख शहरी स्वयंसेवक और अन्य 10 लाख सामाजिक स्वयंसेवक अपने अपने काम में जुट गए हैं । पेइचिंग नगर कालेज के फ्रांसीसी भाषा विभाग की छात्रा सुश्री कुङ छन ने 1 जुलाई को पेइचिंग अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में स्वयंसेवा शुरू की , उस ने कहा कि ओलंपिक स्वयंसेवा से मेरा विदेशी भाषा का स्तर उन्नत होगा। लेकिन खास महत्व यह है कि इस से मुझे एक अविस्मरणीय अनुभव प्राप्त होगा ,जो मेरे भावी जीवन के लिए अहम है।