2008-07-09 15:21:13

आलीशान चीन नामक सांसारिक गांव का दौरा

दक्षिण चीन के क्वांगतुंग प्रांत का शन चन शहर चीन का प्रथम विशेष आर्थिक क्षत्र जाना जाता है , शनचन शरह का विकास चीन में सुधार व खुले द्वार नीति के कार्यांवयन के बाद चीनी अर्थतंत्र के सर्वांगीर्ण विकास का नमूना कहा जा सकता है । शनचन शहर में एक ऐसा विख्यात रमणीय पर्यटन स्थल है , जहां चीन के विभिन्न क्षेत्रों के सभी प्रसिद्ध दर्शनीय दृश्य पाये जाते हैं और वह है आलीशान चीन नामक सांसारिक गांव । आज के चीन के भ्रमण कार्यक्रम में हम आप के साथ इसी सांसारिक गांव का दौरा करने ले चलते हैं ।

आलीशान चीन नामक सांसारिक गांव खूबसूरत शनचन खाड़ी के पास अवस्थित है । समूचे पर्यटन स्थल का क्षेत्रफल कोई तीन लाख वर्ग मीटर विशाल है । इस सांसारिक गांव में करीब सौ मीनी भू दृश्य आम तौर पर चीनी क्षेत्रीय नक्षा के अनुसार स्थापित किये गये हैं और वे चीन में सब से विशेष प्राकृतिक दृश्य और मानवीय इतिहास का निचोड़ माने जाते हैं ।

प्रिय दोस्तो , दक्षिण चीन के शन चन शहर का नाम आप ने जरूर सुना ही होगा। क्योंकि दक्षिण चीन के क्वांगतुंग प्रांत का शन चन शहर चीन का प्रथम विशेष आर्थिक क्षत्र जाना जाता है , शनचन शरह का विकास चीन में सुधार व खुले द्वार नीति के कार्यांवयन के बाद चीनी अर्थतंत्र के सर्वांगीर्ण विकास का नमूना कहा जा सकता है । शनचन शहर में एक ऐसा विख्यात रमणीय पर्यटन स्थल है , जहां चीन के विभिन्न क्षेत्रों के सभी प्रसिद्ध दर्शनीय दृश्य पाये जाते हैं और वह है आलीशान चीन नामक सांसारिक गांव । आज के चीन के भ्रमण कार्यक्रम में हम आप के साथ इसी सांसारिक गांव का दौरा करने ले चलते हैं ।

आलीशान चीन नामक सांसारिक गांव खूबसूरत शनचन खाड़ी के पास अवस्थित है । समूचे पर्यटन स्थल का क्षेत्रफल कोई तीन लाख वर्ग मीटर विशाल है । इस सांसारिक गांव में करीब सौ मीनी भू दृश्य आम तौर पर चीनी क्षेत्रीय नक्षा के अनुसार स्थापित किये गये हैं और वे चीन में सब से विशेष प्राकृतिक दृश्य और मानवीय इतिहास का निचोड़ माने जाते हैं ।

आलीशान चीन नामक सांसारिक गांव में विश्व के आठ आश्चर्यों में से लम्बी दीवार और छिन कब्रस्थान की खुदाई में प्राप्त सैनिकों व घोड़ों की मूर्तियां , चीन का सब से प्राचीन पत्थर गोलाकार पुल , मौसम स्टेशन , लकड़ी पगोडा , पुराना राज्य प्रसाद , ह्वांग क्वो झरना , ह्वांगती कब्रस्थान , चनगेजखान कब्रस्थान , 13 मिंग राजवंशी कब्रस्थान , यातसेन कब्रस्थान , भव्यदार कनफ्युशेस मंदिर , स्वर्ग मंदिर , गगनचुम्बी थाई शान पर्वत , छांगच्यांग नदी की त्रिघाटी, ली च्यांग नदी , हांगचओ की पश्चिम झील और सूचओ उद्यान जैसे लगभग सौ अद्भुत भू दृश्य देखने को मिलते हैं , इतना ही नहीं , विभिन्न रूपों व विशेषताओं वाले विख्यात स्तूप , मठ , गुफाएं और जातीय शैलियों से युक्त स्थानीय निवास स्थान और राजाओं द्वारा देवताओं की पूजा और कनफ्युशेस मंदिर में पूजा पाठ करने का दृश्य तथा शादी व्याह व अंतिम संस्कार जैसे रीति रिवाज भी देखे जा सकते हैं ।

इस सांसारिक गांव में विभिन्न भू दृश्यों के बीच 50 हजार से अधिक जीती जागती मिट्टी मूर्तियां व जानवर खड़े किये गये हैं , जिस से चीन की विभिन्न जातियों के बीच अलग रूपो वाले रीति रिवाज एक बार फिर दर्शाया जाता है । साथ ही इस सांसारिक गांव में फूलों की दुनिया , हरित दुनिया और सुंदर दुनिया को लक्ष्य बनाकर चीन की परम्परागत गमला दृश्य कला को आधुनिक उद्यान कला के साथ बड़ी सुंदरता से जोड़ा दिया है और वह चीनी उद्यान कला की आदर्श मिसाल कहने लायक है ।

मीनी भू दृश्यों के अतिरिक्त आलीशान गांव नामक सांसारिक गांव में चीनी परम्परागत संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिये विशेष तौर पर चीनी सांसारिक सांस्कृतिक ग्रामीण भू दृश्य भी स्थापित किये गये हैं । आलीशान चीन नामक सांसारिक गांव के पर्यटन क्षेत्र के जिम्मेदार व्यक्ति वांग तान शंग ने इस का परिचय देते हुए कहा इस पर्यटन स्थल का प्रमुख मुद्दा यह है कि चीनी परम्परागत जातीय संस्कृतियों को प्रदर्शित करना है । इस लक्ष्य को पूरा करने के लिये हम ने चीनी परम्परागत संस्कृतियों व विभिन्न जातियों की सांसारिक संस्कृतियों को आधुनिक मानवीय जीवन से जुड़ी जरूरतों के साथ घनिष्ठ रूप से जोड दिया है । ऐसा करने से उन्हें सांस्कृतिक विशेषता और आवश्यक पर्यटन उत्पादन के रूप में बनाया गया है ।

इस लेख का दूसरा भाग अगली बार प्रस्तुत होगा , कृपया इसे पढ़े।