चीनी राज्य-परिषद के सूचना कार्यालय द्वारा 8 तारीख को जारी आंकड़ों से पता चला है कि स्छवान वन छवान भूंकपग्रस्त क्षेत्र में मृतकों की संख्या 69 हजार 197 रही और 18 हजार 379 लोग लापता हैं।
राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने राज्य परिषद भूंकप विरोध व राहत कमान के हवाले से कहा है कि 8 तारीख की दोपहर के 12 बजे तक विभिन्न स्तरीय सरकारों ने भूंकपग्रस्त क्षेत्रों के लिए 55 अरब य्वान की राहत धनराशि दी है। देश विदेश के विभिन्न सामाजिक जगतों से मिला राहत चन्दा व सामग्री की कुल धनराशि 56 अरब 70 करोड़ य्वान रही , भूंकपग्रस्त क्षेत्रों को 20 अरब 40 करोड़ य्वान राहत धनराशि व सामग्री भेज दी गयी है।