2008-07-08 19:10:44

जी-आठ समूह शिखर सम्मेलन ने पर्यावरण व जल वायु परिवर्तन वक्तव्य व विश्व अर्थतंत्र घोषणा पत्र पारित किया

जापान के हाइकाएडो के तोयाको में जारी जी-आठ समूह शिखर सम्मेलन ने 8 तारीख को पर्यावरण व जल वायु परिवर्तन संयुक्त वक्तव्य तथा विश्व अर्थतंत्र संयुक्त घोषणा-पत्र पारित किया।

संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि उपस्थित पक्षों ने 2050 में पूरे विश्व की ग्रीन हाउस गैस निकासी मात्रा को वर्तमान के 50 प्रतिशत तक कम करने पर सहमति जाहिर की । इस के अलावा जी-आठ समूह ने अधिक हितकारी माध्यमों से विशेषकर पांच बड़े अर्थतंत्र देशों को और अधिक प्रदूषण निकासी में कटौती करने के लिए प्रबल कदम उठा कर विकासशील देशों के साथ समन्वय बिठाने पर जोर दिया।

संयुक्त घोषणा पत्र में तेल उत्पादन देशों से विश्व अर्थतंत्र की निरंतर बढती उर्जा जरूरत को पूरा करने की मांग की । घोषणा पत्र में यह भी कहा गया कि विभिन्न देशों को विश्व व्यापार संरक्षणवाद के सिर उठाने के रूझान को रोकने की कोशिश करनी चाहिए और विश्व व्यापार संगठन की दोहा राउंड वार्ता में संतुलन समझौता संपन्न करने की भी अपील की।