2008-07-08 19:04:19

चीनी नेता हू चिन थाओ ने अलग-अलग तौर पर भारत, दक्षिण अफ्रीका व ब्राजिल के नेताओं से मुलाकात की

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने आठ तारीख को जापान को सापोरो में अलग-अलग तौर पर भारत, दक्षिण अफ्रीका व ब्राजिल के नेताओं से मुलाकात की।

श्री सिंह से मुलाकात में श्री हू चिन थाओ ने बताया कि बड़े विकासमान होने के नाते, चीन व भारत अर्थतंत्र का विकास करने, जनता के जीवन का सुधार करते हुए, विश्व की शांति की रक्षा करने और समान विकास को आगे बढ़ाने का महत्वपू्र्ण मिशन निभा रहे हैं। चीन व भारत को महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय समस्याओं पर सहयोग को मजबूत करना चाहिए, शांति, स्थिरता, समानता, आपसी विश्वास, सहयोग व समान उदार के क्षेत्रीय वातावरण की समान रचना करनी चाहिए और चिरस्थायी शांति व समान समृद्धि की सामन्जस्यपूर्ण दुनिया के निर्माण को आगे बढ़ाना चाहिए।

श्री सिंह ने आशा जताई कि द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण संबंधों तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय मामलों में सहयोग को मजबूत किया जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति मुबेकी से मुलाकात करते समय श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन दक्षिण अफ्रीका के साथ रणनीतिक साझेदारी के संबंधों को नये स्तर तक विकसित करने को तैयार है।

ब्राजिल के प्रधान मंत्री श्री लूला से मुलाकात करते समय श्री हू चिन थाओ ने बताया कि चीन ब्राजिल के साथ घनिष्ठ उच्च स्तरीय आवाजाही को बरकरार रखने, राजनीतिक आपसी विश्वास को गहरा करने, आपसी उदार व आपसी लाभ पर कायम रहने, यथार्थ सहयोग का विस्तार करने, बहुपक्षीय वार्तालाप को मजबूत करने और रणनीतिक सहयोग का विस्तार करने को तैयार है।(श्याओयांग)