2008-07-08 19:02:30

पांच विकासमान देशों के नेताओं ने जापान के होकाईतो में सामूहिक सम्मेलन का आयोजन किया

चीन, भारत, ब्राजिल, दक्षिण अफ्रीका व मैक्सिको के नेताओं ने आठ तारीख को जापान के होकाईतो में सामूहिक भेंटवार्ता की और विश्व की आर्थिक परिस्थिति, अनाज की सुरक्षा, मौसम परिवर्तन, ऊर्जा सुरक्षा और सहस्त्राब्दी का विकास लक्ष्य आदि सवालों पर रायों का आदान-प्रदान किया।

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने अपने भाषण में कहा कि हालिया दुनिया के अर्थतंत्र में अस्थिरता व अनिश्चित तत्व बढ़ रहे हैं। पांच देशों को संपर्क को मजबूत करके आपसी उदार व आपसी लाभ वाला द्विपक्षीय व बहुपक्षीय सहयोग करना चाहिए और अर्थतंत्र की अपेक्षाकृत तेज विकास की प्रवृत्ति व जीवंत शक्ति को बरकरार रखते हुए दुनिया के आर्थिक विकास के लिये योगदान देना चाहिए।

अनाज की सुरक्षा समस्या की चर्चा में श्री हू चिन थाओ ने कहा कि हाल में अनाज के दाम में वृद्धि का कारण विकासमान देशों द्वारा बड़े देशों के विकास को मानना गैरजिम्मेदाराना हरकत है। विश्व के अनाज के बड़े उत्पादन व उपभोक्ता देश होने के नाते, पांचों देशों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिल कर अनाज की सुरक्षा के लिए सक्रिय प्रयास करने चाहिंए।

सम्मलेन में उपस्थित पांचों देशों ने राजनीतिक वक्तव्य जारी किया। वक्तव्य में जोर दिया गया कि पृथ्वीव्यापी वित्तीय व्यवस्था तथा उस की निगरानी क्षमता को मजबूत किया जाना चाहिए, न्यायपूर्ण, खुली व उचित अंतरराष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था की स्थापना की जानी चाहिए।

वक्तव्य में कहा गया है कि पांचों देश द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, सहयोग के स्तर को उन्नत करने, सहयोग की व्यवस्था को परिपक्व करने को तैयार हैं और आपसी समानता, आपसी सम्मान , सहयोग व समान उदार के आधार पर जी-आठ एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ वार्तालाप व सहयोग करके, दुनिया में वित्तीय स्थिरता, मौसम परिवर्तन, खाद्य पदार्थ व ऊर्जा की सुरक्षा आदि क्षेत्रों में सक्रिय योगदान देने को तैयार हैं। (श्याओयांग)