2008-07-08 18:30:51

जी-आठ के नेताओं ने तेल व अनाज के दामों में वृद्धि पर बड़ा ध्यान दिया

जी-आठ के नेताओं ने आठ तारीख को जापान के टोयाको में एक वक्तव्य जारी करके अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़े माल के दामों, खासकर तेल व अनाज के दामों में भारी वृद्धि पर बड़ा ध्यान दिया और कहा कि इस ने दुनिया में मुद्रा-स्फिती के दबाव को बढ़ाया है और दुनिया के अर्थतंत्र के स्थिर विकास को गंभीर चुनौती दी है।

जी-आठ के नेताओं ने वक्तव्य में बताया कि दुनिया का अर्थतंत्र अनिश्चितता का सामना कर रहा है, लेकिन, उन्होंने अपने-अपने देश की आर्थिक वृद्धि की लम्बी निहित शक्ति और दुनिया की आर्थिक वृद्धि के भविष्य पर सक्रिय रवैया अपनाया है।

जी-आठ के नेताओं ने कहा कि हालांकि विकसित देशों की आर्थिक वृद्धि में धीमापन आया है, फिर भी नये आर्थिक समुदायों की आर्थिक वृद्धि अभी भी मजबूत है।(श्याओयांग)