2008-07-08 18:29:15

जी-आठ के नेताओं ने कहा कि व्यापार संरक्षणवाद को बढ़ने से रोका जाना चाहिए

जी-आठ के नेताओं ने आठ तारीख को टोयाको में जारी एक वक्तव्य में कहा कि विभिन्न देशों को पृथ्वीव्यापी व्यापार संरक्षणवाद को बढ़ने से रोकना चाहिए और तुरंत ही विश्व व्यापार संगठन की दोहा राऊंड वार्ता पर संतुलित समझौते को संपन्न करना चाहिए।

जी-आठ के नेताओं ने वक्तव्य में कहा है कि विश्व व्यापार संगठन की दोहा राऊंड वार्ता में संपन्न समझौता दुनिया के अर्थतंत्र को बढ़ाने के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। हाल में दोहा राऊंड वार्ता कुंजीभूत काल में हो रही है। जी-आठ नेताओं ने विश्व व्यापार संगठन के सभी सदस्यों से वार्ता में उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए अपना योगदान देने की अपील की।(श्याओयांग)