2008-07-08 18:25:04

चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में नुकसान झेलने वाले अधिकांश वाणिज्यक स्थल बहाल किए गए हैं

चीनी राज्य परिषद के समाचार दफ्तर द्वारा 7 जुलाई को सार्वजनिक आंकड़ों के अनुसार चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में नुकसान उठाने वाले अधिकांश वाणिज्यक स्थल बहाल किए गए हैं।

चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने राज्य-परिषद भूकंप कमान के आदेश से जारी एक रिपोर्ट में घोषणा की कि 7 जुलाई को 12 बजे तक स्छवान, कान सू, शान शी प्रांतों में भूकंप में नुकसान उठाने वाले अधिकांश वाणिज्यक स्थल 1 लाख 38 हजार से अधिक हैं, जिन में 1 लाख 25 हजार से अधिक का संचालन बहाल किया गया है।

7 जुलाई को 12 बजे तक विभिन्न स्तरीय सरकारों ने भूकंप राहत के लिए 55 अरब य्वान का अनुदान किया। पूरे देश को देश-विदेश से मिली चंदे की धनराशि व राहत सामग्री 56 अरब 70 करोड़ रही , इस में से भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को कुल 20 अरब 40 करोड़ य्वान भेजे जा चुके हैं।

7 जुलाई को 12 बजे तक स्छवान भूकंप में 69 हजार 196 लोगों की मृत्यु हुई है, 18 हजार 379 लोग लापता हैं।

(वनिता)