2008-07-07 19:39:29

जी आठ का शिखर-सम्मेलन उद्धाटित हुआ

जी आठ के नेताओं और अफ़्रीका के सात देशों तथा अफ़्रीकी संघ के नेताओं के बीच शिखर-सम्मेलन 7 तारीख को जापानी होक्काईडो के टोयाको में आयोजित हुआ। इस तरह जी आठ का हर साल एक बार होने वाला शिखर-सम्मेलन औपचारिक रुप से उद्धाटित हुआ।

इस जी आठ शिखर-सम्मेलन में उपस्थित नेताओं ने विश्व अनाज व तेल दामों के तेज बढ़ने , रेगिस्तानीकरण व सूखे से निपटने वाले तरीकों पर विचार विमर्श किया । अनाज सवाल पर अफ़्रीकी देशों ने विकसित देशों से न केवल अल्पकालीन सहायता देने , बल्कि अफ्रीका में कृषि के विकास को भी सहायता देने की अपील की ।

जापानी प्रधान मंत्री फुकुदा यासुओ ने कहा कि जापान अफ्रीका को कृषि विकास के लिए एक अरब 10 करोड़ अमरीकी डालर की सहायता देगा और उन्हों ने जी आठ के अन्य सदस्य देशों से अफ्रीका में गैहूं आदि मुख्य अनाज फसलों की पैदावार बढ़ाने में सहायता देने की अपील की ।

शिखर-सम्मेलन उद्धाटित होने के पूर्व, अमेरिकी राष्ट्रपति श्री बुश और रूसी राष्ट्रपति श्री मेड्वेडेव के बीच एक द्विपक्षीय भेंट-वार्ता हुई। जिस में कोरियाई नाभिकीय सवाल , इरानी नाभिकीय सवाल , व्यापार व पूंजी विनेश और रूस व जोर्जिया की सीमा पर परिस्थिति पर रायों का आदान प्रदान किया गया ।

(होवेइ)