2008-07-07 18:07:40

चीन के छिंगहाई प्रांत में प्रथम रेगोंग ललितकला केंद्र की स्थापना की गई

चीन में प्रथम रेगोंग कला की रचना, आदान-प्रदान, प्रशिक्षण व प्रदर्शनी वाला मिश्रित सांस्कृतिक व कलात्मक संगठन यानी छिंगहाई रेगोंग ललितकला केंद्र छह तारीख को स्थापित हुआ ।

यह केंद्र छिंगहाई प्रांत के ह्वांगनान तिब्बती स्वायत्त प्रिफैक्चर में स्थित है, इस की स्थापना से जाहिर है कि चीनी गैर भौतिक सांस्कृतिक अवशेष यानी रेगोंग कला का ब्रांडकरण व औद्योगीकीकरण हो रहा है ।

इस रेगोंग ललित कला केंद्र का क्षेत्रफल दो हज़ार वर्गमीटर है जिस में रेगोंग कला की प्रदर्शनी, आदान-प्रदान, सामूहिक रचना, संगोष्ठी व प्रशिक्षण आदि का आयोजन किया जा सकता है । वर्तमान में इस केंद्र में अस्सी मशहूर चीन के ललित कलाकार तथा रेगोंग कला के कलाकार शामिल हैं ।(श्याओ थांग)