चीनी वित्त मंत्रालय ने सात तारीख को घोषणा की कि वर्ष 2008 के पहली जुलाई से 2011 के 30 जून तक, चीन वन छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों का देय कुछ सरकारी कोष कम या माफ करेगा।
चीनी राज्य परिषद के संबंधित नियम के अनुसार, चीनी वित्त मंत्रालय ने हाल में सूचना देकर स्पष्ट किया कि वह वन छ्वान गंभीर भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में बिजली कारोबारों, इकाइयों व निजी आदमियों से त्रिघाटी परियोजना के निर्माण कोष , बड़े, मझौले व छोटे जलाशयों के निर्माण में उत्प्रवासी नागरिकों के समर्थन कोष को देय राशि नहीं लेगा , गंभीर विपत्ति वाले क्षेत्रों के कारोबारों और संबंधित व्यवसायियों पर लगी सांस्कृतिक कार्य की निर्माण फीस, राष्ट्रीय फिल्म कार्य की विकास पूंजी , जहाजरानी की अतिरिक्त फीस आदि नहीं लेगा ।(श्याओयांग)