2008-07-07 17:38:51

जी-आठ व संबंधित देशों के नेताओं के बीच वार्तालाप सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिन थाओ पेइचिंग से रवाना हुए

जापान के प्रधान मंत्री फुकुदा यासुओ के निमंत्रण पर, चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ सात तारीख के तीसरे पहर पेइचिंग से रवाना हुए। वे जापान में जी-आठ और संबंधित देशों के नेताओं के वार्तालाप के सम्मेलन में भाग लेंगे।

यह पांचवीं बार है कि श्री हू चिन थाओ ने जी-आठ के ढांचे में वार्तालाप सम्मेलन में भाग लिया। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, श्री हू चिन थाओ सर्वप्रथम आठ तारीख को आयोजित विकासमान पांच देशों के नेताओं की सामूहिक भेंटवार्ता में भाग लेंगे और भारत, ब्राजिल, दक्षिण अफ्रीका, मैक्सिको चार देशों के नेताओं के साथ समान रूचि वाले सवालों पर रायों का आदान-प्रदान करेंगे। नौ तारीख को श्री हू चिन थाओ जी-आठ और विकासमान देशों के पांच देशों के वार्तालाप सम्मेलन, बड़े आर्थिक देशों के ऊर्जा सुरक्षा व मौसम परिवर्तन सवाल से संबंधित नेताओं के सम्मेलन और जी-आठ , विकासमान देशों के पांच देशों के नेताओं एवं ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया व कोरिया गणराज्य के नेताओं द्वारा भाग लेने वाले कार्य भोज में भाग लेंगे। विश्व की आर्थिक परिस्थिति, अनाज सुरक्षा, मौसम परिवर्तन आदि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय मामलों में सिलसिलेवार महत्वपूर्ण व फौरी समस्याएं सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न पक्षों के विचार-विमर्श का केंद्र बनेंगी।

चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने हाल में यह जानकारी दी कि श्री हू चिन थाओ सम्मेलन के दौरान, सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं के साथ सिलसिलेवार द्विपक्षीय भेंटवार्ता भी करेंगे। (श्याओयांग)