2008-07-07 17:26:24

तिब्बत के युगांतर विकास में महिलाएं सक्रिय भूमिका अदा कर रही हैं

तिब्बत के कुल श्रमिकों में 60 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं हैं, जो तिब्बत के अर्थतंत्र के तेज विकास के सौपान से युगांतर विकास को आगे बढ़ाने की प्रमुख शक्ति बन गयी हैं और सक्रिय भूमिका अदा कर रही हैं।

तिब्बत स्वायत प्रदेश का आठवां महिला प्रतिनिधि सम्मेलन सात तारीख को राजधानी ल्हासा में उद्घाटित हुआ। सम्मेलन ने पूर्ण रूप से पिछले पांच वर्षों में तिब्बती महिलाओं व बच्चों के विकास की उपलब्धियों की पुष्टि की।

पिछले पांच वर्षों में तिब्बत स्वायत प्रदेश की महिलाओं ने विचारधारा को नवीनीकृत किया है और अपनी गुणवत्ता को और उन्नत किया है। तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने के साथ-साथ, तिब्बती महिलाओं को खुद भारी प्रगति मिली है। तिब्बत स्वायत प्रदेश में विभिन्न स्तरीय महिला संघों ने पिछले पांच वर्षों में कृषि व चरवाहा क्षेत्र में यथार्थ तकनीक प्रशिक्षण , विभिन्न व्यवसायिक तकनीक प्रशिक्षण, तिब्बती जातीय हस्तकला प्रशिक्षण आदि का आयोजन किया और कुल मिलाकर 4 लाख से ज्यादा तिब्बती महिलाओं को प्रशिक्षित किया है।

तिब्बत में महिलाएं देश व समाज के प्रबंधन कार्य में भी विस्तृत रुप से भाग लेती हैं। तिब्बत में महिला कार्यकर्ताओं की संख्या कार्यकर्ताओं की कुल संख्या का 38 प्रतिशत है। (श्याओयांग)