2008-07-07 17:08:49

जी आठ का शिखर-सम्मेलन उद्धाटित हुआ

जी आठ के नेताओं और अफ़्रीका के सात देशों तथा अफ़्रीकी संघ के नेताओं के बीच शिखर-सम्मेलन 7 तारीख को जापानी होक्काईडो के टोयाको में आयोजित हुआ। इस तरह जी आठ का हर साल एक बार होने वाला शिखर-सम्मेलन औपचारिक रुप से उद्धाटित हुआ।

इस जी आठ शिखर-सम्मेलन में अफ़्रीका का विकास,मौसम परिवर्तन,विश्व अर्थ,ऊर्ज़ा व अनाज सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा आदि सवालों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

उसी दिन कुछ समय पहले, शिखर-सम्मेलन उद्धाटित होने के पूर्व, अमेरिकी राष्ट्रपति श्री बुश और रूसी राष्ट्रपति श्री मेड्वेडेव के बीच एक द्विपक्षीय भेंट-वार्ता हुई।

इस शिखर-सम्मेलन के मेज़बान के रूप में जापान ने 14 गैर जी आठ देशों के नेताओं को आमंत्रित किया है, जी आठ ग्रुप के इतिहास में मौजूदा शिखर-सम्मेलन में उपस्थित नेताओं की संख्या सर्वाधिक है। (होवेइ)