2008-07-07 16:46:54

तिब्बती किसानों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ रही है

इन सालों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में किसानों की कमाई बढ़ने के साथ-साथ उन का जीवन भी समृद्ध होता जा रहा है। तिब्बती किसानों के जीवन की गुणवत्ता लगातार बढ़ रही है। और लोगों का सांस्कृतिक जीवन का स्तर निरंतर उन्नत होता गया है ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सांख्यिकी ब्युरो के आंकड़ों के अनुसार सन् 2006 में तिब्बत के गांवों में नागरिकों की जीवन स्थिति के द्योतक एंगर सूचकांक सन् 2002 से 10.6 प्रतिशत घटा है जिस से यह जाहिर है कि तिब्बत के किसानों की जीवन स्थिति और उपभोक्ता संरचना सुधरी है। सन् 2007 में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के किसानों की कमाई उस से पहले के साल से 15 प्रतिशत बढ़ी है। तिब्बत में लोगों की औसत प्रति शुद्ध आय की वृद्धि देश के औसत स्तर से 7 प्रतिशत ऊंची है ।

इस के साथ तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में लोगों के जीवन में समृद्धि आ रही है। (पवन)