2008-07-07 12:32:49

जी आठ का शिखर सम्मलेन उद्घाटित हुआ

जी-आठ का तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन सात तारीख को जापान के होकाइतो शहर के तोयाको में उद्घाटित हुआ ।
  मौजूदा सम्मेलन के दौरान,जी-आठ के शिखर नेतओं के अलावा, अन्य 14 देशों के नेता भी उपस्थित होंगे, जी-आठ के शिखर सम्मेलन के इतिहास में यह एक रिकॉर्ड है ।
मौजूदा शिखर सम्मेलन में पृथ्वी जलवायु परिवर्तन, अफ्रीका सवाल, तेल व खाद्य पदार्थों के बढ़ते दाम और सुरक्षा आदि सवालों पर विचार विमर्श किया जाएगा ।
  सूत्रों के अनुसार शिखर सम्मेलन के प्रथम दिन के दोपहर भोज के दौरान जी-आठ के नेता सात अफ्रीकी देशों के नेताओं के साथ वार्ता करेंगे।, उन के बीच के प्रमुख विषयों में खाद्य पदार्थों के बढ़ते दाम, स्वास्थ्य सुरक्षा, जल सप्लाई और शिक्षा आदि शामिल हैं ।(श्याओ थांग)