2008-07-07 11:47:53

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले लान चो में आयोजित

सात तारीख को पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले उत्तरी पश्चिमी चीन के कानसू प्रांत की राजधानी लानचो शहर में आयोजित हो रही है ।
सुबह आठ बजे मशाल रिले की शुरूआती रस्म शहर के चोंगशान पुल के दक्षिण भाग स्थित मैदान में आयोजित हुई । प्रथम मशालधारक भूकंप विरोधी वीर थ्येनय्वी हैं । इस के बाद मशाल रिले लानचो शहर में पीली नदी के तटीय रास्ते पर चल रही है । अंतिम स्थल तो लानचो शहर का जल वाहन उद्यान है । मशाल रिले की कुल लम्बाई 27 किलोमीटर है, जिस में कुल 296 मशालधारकों ने भाग लिया ।
पता चला है कि कानसू प्रांत के लुंगनान क्षेत्र 12 मई वनछ्वान भूकंप के अलावा सब से बड़ा विपदा ग्रस्त क्षेत्र है । इस तरह कानसू प्रांत में मशाल रिले के दौरान भूकंप विरोधी राहत कार्य के मुद्दे प्रमुख तौर पर दिखाए गए और मशाल रिले व पुनर्निर्माण को जोड़ा गया ।(श्याओ थांग )