2008-07-06 18:07:35

जी आठ और विकासमान देशों का वार्तालाप

2006 में 17 जुलाई को जी आठ व चीन, भारत, ब्राजील , दक्षिण अफ्रीका, मेक्सिको व कांगो(बुलाछावील) आदि छह विकासशील देशों के नेताओं के बीच वार्तालाप रूस के सन पीतर्स्बर्ग में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने वार्तालाप में भाग लिया और विश्व ऊर्जा सुरक्षा के सवाल पर व्याख्या किया।

विश्व के प्रमुख विकसित देशों की ताल-मेल व्यवस्था के रूप में जी आठ विश्व राजनीतिक व आर्थिक मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इधर के सालों में मानव जाति के सामने मौजूद समान चुनौतियों व महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सवालों पर विकासशील देशों के साथ संपक व समझ को बढाने के लिए जी आठ ने विकासशील देशों के साथ संबंध आगे बढाया है और महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सवालों में बातचीत के लिए चीन व भारत आदि विकासशील देशों को निमंत्रित भी किया।

2003 के जून में 29 वां जी आठ शिखर सम्मेलन फ्रांस में हुआ। मेजबान देश के रूप में फ्रांस की आशा है कि सम्मेलन के जरिए दुनिया को एक संदेश दिया जाएगा कि बातचीत व ताल-मेल से विकास व एकजुटता आगे बढेगा और सुरक्षा सुनिश्चित हो जाएगा।

फ्रांस के निमंत्रण पर चीन, ब्राजील, मेक्सिको, सऊदी अरब, भारत व मलयेशिया आदि छह नवोदित आर्थिक देशों के नेताओं व मिस्र, सेनगार नाइजीरिया व अल्जीरिया और दक्षिण अफ्रीका आदि पांच अफ्रीकी विकास नव साझेदार योजना में भाग लेने वाले देशों के नेताओं ने जी आठ के शिखर सम्मेलन से पहले आयोजित दक्षिण उत्तर नेताओं के अनौपचारिक वार्तालाप में भाग लिया। मौके पर विकासशील देशों के नेताओं और जी आठ के नेताओं ने विश्व अर्थतंत्र व सुरक्षा के सवालों पर विचारों की अदला-बदली की। चीन के राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने पहली बार वार्तालाप में भाग लिया और सर्वांगीण सहयोग व समान विकास को आगे बढाने शीर्षक एक भाषण भी दिया।

2005 की जुलाई में जी आठ का शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ। मेजबान देश के रूप में स्कॉटलैण्ड ने चीन, भारत ब्राजील , दक्षिण अफ्रीका, मेक्सिको आदि पांच बड़े विकासशील देशों व अल्जीरिया, घाना, नाइजीरिया आदि अफ्रीका देशों के नेताओं को वार्तालाप में भाग लेने का निमंत्रण दिया। चीन के राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने वार्तापाल में साथ मिलकर भविष्य को साकार करने व सहयोग व समान विजय आगे बढाने शीर्षक भाषण दिया और विश्व अर्थतंत्र, सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्य पर अमल करने, दक्षिण व उत्तर के बीच बातचीत बढाने और जलवायु-परिवर्तन से निपटने आदि सवालों पर चार सूत्रीय सूझाव पेश किया।

2006 की जुलाई में जी आठ व विकासशील देशों के नेताओं के बीच वार्तालाप रूस के सन पीतर्स्बर्ग में आयोजित हुआ। चीन के राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने वार्तापाल में भाग लेकर विश्व ऊर्जा सुरक्षा के सवाल पर प्रकाश डाला। चीनी नेताओं ने यह तीसरी बार जी आठ व विकासशील देशों के नेताओं के बीच वार्तालाप में भाग लिया।

2007 के जून में चीन के राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने जर्मानी में आयोजित जी आठ व विकासशील देशों के नेताओं के बीच वार्तालाप में भाग लिया।

(वनिता)