चीन सरकार ने 4 तारीख को वन छ्वांग भूकंप के बाद पुनर्निर्माण काम की निर्देशन राय जारी की । इस में कहा गया कि पुनर्निर्माण में प्रभावित लोगों के बुनियादी जीवन के संस्थापनों व सार्वजनिक सेवा संस्थापनों की बहाली को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और स्कूल व अस्पताल जैसे सार्वजनिक संस्थापन सब से सुरक्षित ,सब से मजबूत व सब से विश्वसनीय इमारतों के रूप में निर्मित किया जाना चाहिए ।
इस राय में कहा गया कि चीन तीन साल में पुनर्निर्माण का काम पूरा करने की कोशिश करेगा और पीडित लोगों के बुनियादी जीवन व उत्पादन का स्तर आपदा के पहले के स्तर या इस से ऊंचे स्तर पर उन्नत करेगा , ताकि भावी निरंतर विकास के लिए मजबूत आधार तैयार किया जा सके ।