2008-07-05 18:17:21

चीन के स्छवांग भूकंप में मृतकों की संख्या 69196 जा पहुंची

5 तारीख के 12 बजे तक चीन के स्छवांग भूकंप में मृतकों की संख्या उनहत्तर हजार एक सौ छियानवे है ,3लाख 70हजार से अधिक व्यक्ति घायल हुए और 18हजार 3सौ 81 लापता है ।

5तारीख के 12 बजे तक चीन को देश विदेश के 56 अरब 50करोड से ज्यादा य्वान का चंदा मिला ,जिस में से 20अरब 30करोड य्वान की नकदी व सामग्री प्रभावित क्षेत्र में आवंटित की गयी है ।

5 तारीख के 12 बजे तक चीन की विभिन्न सरकारों ने भूकंप राहत व पुनर्निर्माण में चौवन अरब अस्सी करोड य्वान की पूंजी लगायी है ।