2008-07-04 16:09:45

फोटोग्राफ के प्रेमी मधुमक्खी

कीट पतंग राज्य में लाभदायी कीट पतंगों की प्रशस्ति के लिए उन के फोटो की प्रदर्शनी लगेगी , इस के लिए फोटोग्राफी मधुमक्खी लाभदायी कीट पतंगों की तस्वीर उतारने भेजी गई ।

कैमरा ले कर मधुमक्खी घास मैदान गई और वहां हानिकर कीड़ा मकोड़ों का शिकार करने वाले मेंटिस को ढूंढने लगी । मधुमक्खी सब से पहले उस का फोटो खींचना चाहती थी । किन्तु मेंटिस का कही पता -अता नहीं रहा ।

एकाएक पेड़ के पत्तों की आड़ में मेंटिस बाहर लपका औ र उस ने उसी क्षण एक टिड्डी को धर दबोच दिया । मधुमक्खी ने इस असाधारण मौके को हाथ से छूटने नहीं दिया और झट से मेंटिस के टिड्डी को पकड़ने के दृश्य को अपने कैमरे में उतार दिया ।

मच्छर भिनभिनाहट के साथ बाहर आया और बोला , फोटोग्राफी मधुमक्खी जी , मेरा फोटो भी खींचो । मधुमक्खी ने जवाब में कहा , तुम रक्त पिपसु कीड़ा हो और हानिकर कीड़ा हो , मैं तुम्हारा फोटो नहीं खींचूंगी । मच्छर अपनी जिद पर अड़ा रहा और उस ने मधुमक्खी को मनाने की फिर कोशिश की , मेरा एक फोटो खींच दे ।

इसी समय एक ड्रैगनफलाई उड़ कर आया , उस ने झटके के साथ मच्छर को पकड़ कर मारा ।

शाबाश, कड़क की आवाज के साथ मधुमक्खी ने मच्छर का शिकार करने वाले इस वीर की तस्वीर उतारी । उस ने खिल कर ड्रैगनफलाई से कहा , तुम सचमुच बहादूर शिकारी है ।

ड्रैगनफलाई बोला , केवल मेरा फोटो खींचना काफी नहीं है , मच्छर का शिकार करने वाले बहादूर जीव जंतु बहुत ज्यादा है , देखो , पानी में मछली और मेंढक के बच्चे बेंगनी भी मच्छरों के अंडों और बच्चों को खा खा कर मार रहे हैं और खुद मेंढक भी मच्छरों का शिकार करता है , उन के फोटो भी खींचो ।

मधुमक्खी ने अस्वीकृति में सिर हिलाया , वे कीट पतंग जाति के नहीं है , इसलिए इस बार उन के फोटो की आवश्यकता नहीं है ।

मधुमक्खी रेशमी कीड़ों के मकान में आई , उस ने रेशम निकालने जा रहे रेशमी कीड़ों से कहा , तुम लोग खाते तो पेड़ों के पत्ते है , पर निकालते है मूल्यवान रेशम , रेशम से रेशमी कपड़ा बुना जाता है , तुम सचमुच आदर्श श्रमिक है , तुम लोगों का फोटो लेना जरूर होगा । कड़क के साथ उस ने तुरंत रेशमी कीड़ों की तस्वीर भी कैमरे में कैद भी किया ।

इस के बाद मधुमक्खी ने फायरफलाई का फोटो भी खींचा , क्योंकि वह भी हानिकर कीड़ा मकोड़ों का विनाश करने में माहिर है । फायरफलाई ने कहा , मधुमक्खी बहन , तुम पराग बीनने और शहद बनाने वाले विशेषज्ञ है , तुम्हारा एक फोटो भी होना चाहिए , कहते हुए उस ने कैमरा अपने हाथ में उठा कर फ्लाश कौंधने के साथ मधुमक्खी का एक फोटो खींचा ।

इसी बीच मक्खी आकर बोला कि मेरा फोटो खींचो ।

तितली की मिनती थी कि मेरा भी खींचो ।

फिर सिकाडा ने भी मांग की कि मेरा भी ।

इन की मांग को ठूकरा देते हुए मधुमक्खी ने कहा , नहीं , तुम सभी लाभदायक कीड़े नहीं है , तुम्हारे फोटो नहीं खींचूंगी ।