2008-07-03 19:04:27

तू छिंग लिन ने दलाई लामा के निजी प्रतिनिधि से मुलाकात की

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के उपाध्यक्ष व चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के संयुक्त मोर्चा विभाग के प्रधान तू छिंग लिन ने हाल ही में पेइचिंग में दलाई लामा के निजी प्रतिनिधियों चा री लो डी व क सांग चैन चैन से मुलाकात की ।

मुलाकात में श्री तू छिंग लिन ने कहा कि दलाई लामा के प्रति चीन की केंद्रीय सरकार की नीति स्पष्ट व हमेशा एक रही है यानिकि वार्तालाप का द्वार हमेशा खुला है ।अगर दलाई लामा को देश ,राष्ट्र व तिब्बती जनता के कल्याण के लिए लाभकारी काम करने की सदिच्छा है ,तो उन को खुला व स्पष्ट वायदा कर पेइचिंग ऑलंपिक को बर्बाद करने का समर्थन न करने के लिए व्यापाक कदम उठाने चाहिंए ,किसी भी प्रकार की हिंसा को उकसाने का समर्थन नहीं करना चाहिए ,तिब्बती युवा कांग्रेस की आतंकवादी गतिविधि को नियंत्रित करना चाहिए ,तथाकथित तिब्बती स्वतंत्रता ढूंढने व मातृभूमि को विभाजित करने की किसी कुचेष्टा का समर्थन नहीं करना चाहिए ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के एकीकरण मोर्चा विभाग के उपप्रधान चू वेइ छुंग और सी टा ने चा री लो डी और उन के दल के अन्य सदस्यों के साथ कुछ ठोस सवालों पर रायों का आदान-प्रदान किया ।उन्होंने कहा कि अगर दलाई लामा पक्ष का सकारात्मक प्रदर्शन होगा ,इस साल के अंत से पहले दोनों पक्षों के बीच अगले दौर का संपर्क किया जा सकता है ।

पेइचिंग में ठहरने के दौरान चा री लो डी और उन के दल ने पेइचिंग ऑलंपिक स्टेडियमों का दौरा किया और कुछ तिब्बतीविदों के साथ बैठक की ।