2008-07-03 17:14:51

चीन की आशा है कि जी-8 और संबंधित देशों का वार्तालाप विश्वव्यापी सवालों के समाधान को बढावा देगा

चीनी सहायक विदेश मंत्री ल्यू च यी ने 3 तारीख को पेइचिंग में हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष ल्यू च यी निमंत्रण पर जी-8 और संबंधित देशों के वार्तालाप सम्मेलन में भाग लेंगे ।चीन की आशा है कि वार्तालाप दक्षिण व उत्तर के वार्तालाप को मजबूत कर बहुपक्षीय सहयोग बढाएगा और विश्वव्यापी सवालों के समाधान को बढावा मिलेगा ।

श्री ल्यू च यी ने कहा कि श्री हू चिन थाओ 8 जुलाई को आयोजित चीन ,भारत ,ब्राजील ,दक्षिण अफ्रीका ,मैक्सिको पांच विकासशील देशों के नेताओं के सम्मेलन में भाग लेंगे और 9 जुलाई को जी-8 व पांच विकासशील देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे । इन के अलावा वे ऊर्जा सुरक्षा व जलवायु परिवर्तन पर बडे आर्थिक देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे ।

जी -8 ग्रुप के वर्तमान अध्यक्ष देश जापान के प्रधान मंत्री फुकुता के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ 9 जुलाई को जापान में होने वाले जी-8 और संबंधित देशों के नेताओं के वार्तालाप सम्मेलन में भाग लेंगे । सम्मेलन में विश्व आर्थिक स्थिति ,जलवायु बदलाव ,खाद्य सुरक्षा जैसे विश्व के सामने फौरी व नाजुक मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा ।इन सवालों के समाधान विकसित देशों व विकासशील देशों को मिलकर निपटाने की आवश्यकता है ।