2008-07-02 15:51:02

चीनी अल्पसंख्य्क जातियों में से चिंग जाति का रंगीला छांग हा उत्सव

अधिक कम जनसंख्या वाली अल्पसंख्या चिंग जाति सिंगल तंतु वाद्ययंत्र बजाना बहुत पसंद करती है , अतः सिंगल तंतु वाद्ययंत्र चीनी चिंग जाति का विशेष लोकप्रिय वाद्ययंत्र भी वन गया है , क्योंकि इस वाद्ययंत्र पर केवल एक ही तंतु लगा हुआ है , इसलिये वह सिंगल तंतु वाद्ययंत्र के नाम से जाना जाता है । तुंगशिंग शहर चीन व वियतनाम के सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित है । इसी क्षेत्र में रहने वाले चिंग जातीय लोग पीढ़ी दर पीढ़ी मछली पकड़ने पर आश्रित हैं । बड़ी दिलचस्पी वाली बात यह है कि चिंग जाति में यदि आप झींगा मछली जैसे समुद्रीय पदार्थ खाना चाहते हैं , तो आप अपनी इच्छा से झींगा मछलियों से भरे समुद्री जहाज पर ले सकते है, मछुआ जहाज मलिक को आप पर कोई आपत्ति नहीं हो सकती है । देशी विदेशी पर्यटक चिंग जाति के इतने उत्साहपूर्ण स्वाभाव से अत्यंत प्रभावित हो जाते हैं । प्रिय दोस्तो , आज के इस चीन के भ्रमण कार्यक्रम में हम आप को क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश के समुद्रीय तट पर विशेष जातीय विशेषताओं , मनोहर प्राकृतिक दृश्य और आधुनिक समुद्रीय सौदर्य का लुत्फ लेने ले चलते हैं । जैसा कि आप जानते हैं कि चीन एक बहुजातीय देश हैं , 56 जातियों में सिर्फ बीस हजार से अधिक जनसंख्या वाली चिंग जाति दक्षिण क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश के तुंग शिंग शहर में बसी हुई है । तो आइये , अब हम आप के साथ तुंगशिंग शहर में चिंग जाति की विशेष समुद्रीय जातीय संस्कृति महसूस करने जा रहे हैं । अधिक कम जनसंख्या वाली अल्पसंख्या चिंग जाति सिंगल तंतु वाद्ययंत्र बजाना बहुत पसंद करती है , अतः सिंगल तंतु वाद्ययंत्र चीनी चिंग जाति का विशेष लोकप्रिय वाद्ययंत्र भी वन गया है , क्योंकि इस वाद्ययंत्र पर केवल एक ही तंतु लगा हुआ है , इसलिये वह सिंगल तंतु वाद्ययंत्र के नाम से जाना जाता है । तुंगशिंग शहर चीन व वियतनाम के सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित है । इसी क्षेत्र में रहने वाले चिंग जातीय लोग पीढ़ी दर पीढ़ी मछली पकड़ने पर आश्रित हैं । बड़ी दिलचस्पी वाली बात यह है कि चिंग जाति में यदि आप झींगा मछली जैसे समुद्रीय पदार्थ खाना चाहते हैं , तो आप अपनी इच्छा से झींगा मछलियों से भरे समुद्री जहाज पर ले सकते है, मछुआ जहाज मलिक को आप पर कोई आपत्ति नहीं हो सकती है । देशी विदेशी पर्यटक चिंग जाति के इतने उत्साहपूर्ण स्वाभाव से अत्यंत प्रभावित हो जाते हैं । चिंग जाति वसंतोत्सव , ड्रेगन नाव उत्सव और मध्य शरद उत्सव के अतिरिक्त सब से महत्वपूर्ण व जोशपूर्ण पर्व छांग हा उत्सव की खुशियां मनाती है । यह छांग हा उत्सव चीनी पंचांग के अनुसार दस जून को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । स्थानीय गाईड सुश्री यांग चिंग हुंग ने इस छांग हा उत्सव का परिचय देते हुए कहा कि छांग हा गीत गाने का मतलब ही है , चिंग जातीय लोग गीतों से अपने मनोभाव को अभिव्यक्त करते हैं , दोस्ती बनाते हैं और गीत गाने के जरिये समुद्री देवता के प्रति आदर भाव भी अभिव्यक्त करते हैं । छांग हा उत्सव के उपलक्ष में चिंग जाति के सभी लोग भव्यदार कपड़े पहनकर तुंगशिंग शहर के केंद्र से 15 किलोमीटर की दूरी पर खड़े हा मंडप में एकत्रित होकर बड़े धूमधाम से नृत्य नाट्य करते हैं । मधुर गाने का आनन्द उठाते हुए हम समुद्री तट से पूर्वी ओर आगे जाकर छिन चओ शहर के सान नियांग खाड़ी क्षेत्र पहुच सकते हैं , इस क्षेत्र में स्वच्छ नीले समुद्र , साफ सुथरा बिच , अनौखा चट्टानों और समुद्रीय लहरों के बीच चीनी सफेद फ्लाग डोलफिन अपनी विशेष पहचान बना लेते हैं । सफेद फ्लांग डोलफिन बहुत प्यारे जानवर हैं , वे अपने होशियार , मैत्रीपूर्ण और कोमल स्वभाव से लोगों को मोहित करते हैं । जबकि सान न्यांग खाड़ी सफेद फ्लांग डोलफिन देखने का सब से अच्छी जगह है और यह जगह चीनी सफेद फ्लांग डोलफिन की जन्मभूमि के नाम से भी नामी है । चीनी सफेद फ्लांग डोलफिन के शरीर का अधिकांश भांग सफेद रंग का है , नीचले व पिछले भाग हल्के लाल रंग के हैं और वह चीन में प्रथम दर्जे वाला संरक्षित जानवार भी है । सान न्यांग खाड़ी क्षेत्र में कई सौ चीनी सफेद फ्लांग डोलफिन पाये जाते हैं , और तो और साल भर के किसी भी समय में नजदीगी से उन्हें देखे जा सकते हैं । इस लेख का दूसरा भाग अगली बार प्रस्तुत होगा , कृपया आगे पढ़ें ।