2008-07-01 18:52:01

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन ताओ जी-8 ग्रुप और संबंधित देशों के नेताओं के बीच वार्तालाप में भाग लेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू चेन चो ने 1 जुलाई को पेइचिंग में हुए नियमित संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि जापानी प्रधान मंत्री फुकुदा यासुओ के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन ताओ 7 से 9 जुलाई को जापान में आयोजित जी-8 ग्रुप और संबंधित देशों के नेताओं के वार्तालाप सम्मेलन में भाग लेंगे ।

यह पांचवीं बार होगी कि चीनी नेता इस वार्तालाप में भाग लेंगे ।इस मई में श्री हू चिन ताओ ने पेइचिंग में जापानी संवाददाताओं के साथ एक बातचीत में आशा प्रकट की थी कि 2008 में होने वाला वार्तालाप समान रूचिवाले महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सवालों पर पर्याप्त रूप से गौर करेगा और समानता ,पारस्परिक लाभ व समान विजय की भावनाएं प्रतिबिंबित करेगा और विश्व के फोरी व नाजुक सवालों के समान निपटारे के लिए योगदान देगा ।