30 जून को चीन के छिंगहाई-तिब्बत रेल यातायात को शुरू हुए 2 साल हो गए। अब तक ल्हासा रेलवे स्टेशन में 28 लाख से ज्यादा यात्रियों का परिवहन किया जा चुका है। यात्रियों की संख्या तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की कुल जनसंख्या के बराबर है। इससे तिब्बत के बाजार में उपभोक्ताओं को बढ़ावा मिला है।
ल्हासा रेलवे स्टेशन के मेनेजर श्री वांग सिन वन ने कहा कि ल्हासा रेलवे के वर्ष 2006 की 1 जुलाई को खुलने के बाद बाद यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है , व्यस्त समय पर तिब्बत में रेल से आने वाले यात्रियों की दैनिक संख्या 3400 तक पहुंचती है । (ललिता)