पांच व्यवस्थाओं में चीन की स्थानीय सरकारों को नियमित रूप से किसानों के बोझ से संबंधित दस्तावेजों का बंदोबस्त करना चाहिए, कृषि से संबंधित दाम व फीस का खुलासा करना चाहिए, किसानों के बोझ से संबंधित गैरकानूनी कार्यवाइयों और संबंधित जिम्मेदारों व कर्मचारियों को कानूनी सजा देनी चाहिए आदि शामिल हैं।
ध्यान रहे, चीन सरकार ने वर्ष 2006 की पहली जनवरी से कृषि कर रद्द करना शुरु किया था और 90 करोड़ किसानों को कृषि कर से मुक्ति मिली थी। चीनी कृषि मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि कृषि कर को चतुर्मुखी रूप से रद्द करने के बाद वर्ष 1999 की तुलना में चीनी किसानों के औसत बोझ में लगभग 140 चीनी य्वान की कटौती आयी है। (श्याओयांग)