ब्रुसेल्स की यात्रा कर रहे चीनी तिब्बती विद प्रतिनिधि मंडल ने 26 तारीख को क्रमशः युरोपीय संसद के सांसद थोमस मान और युरोपीय संसद के चीन के प्रति संबंध प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष दिर्क स्टेर्क्स के साथ वार्ता की और संवाददाताओं को चीन के तिब्बत के विकास व प्रगति से अवगत कराया ।
श्री थोमस मान और श्री दिर्क स्टेर्क्स के साथ वार्ता के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार किए जाने के बाद प्राप्त विकास व प्रगति, ल्हासा की 14 मार्च दुर्घटना की सच्चाई, तिब्बती क्षेत्र की स्थिर स्थिति, दलाई लामा के तथाकथित"उच्च स्तरीय स्वशासन"का सारतत्व तथा चीन की केंद्र सरकार तथा दलाई लामा के निजी प्रतिनिधि के बीच हुए संपर्क से अवगत कराया ।
वार्ता के बाद श्री स्टेर्क्स ने संवाददाताओं से कहा कि चीनी तिब्बती विदों के साथ प्रत्यक्ष वार्ता करना बहुत सार्थक है । तिब्बती विदों द्वारा प्रस्तुत प्रत्यक्ष सामग्री के जरिए युरोपीय लोगों को तिब्बत की असलियत मालूम होगी ।(श्याओ थांग)