तिब्बत में विदेशी पर्यटकों के लिये पर्यटन बाजार पुनः खुलने के बाद 26 तारीख को प्रथम अमरीकी पर्यटन दल ल्हासा पहुंचा । 27 तारीख को पर्यटन दल के सदस्यों ने ल्हासा स्थित मशहूर मठों व पुराने शहरी क्षेत्र की बार्कोर सड़क का दौरा किया ।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो की जानकारी के अनुसार पर्यटन दल 28 अमरीकी सेवा निवृत्त बूढ़ों से गठित है । उन में से अधिकांश लोगों की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है । 28 तारीख को वे पोटाला महल का दौरा करेंगे और 29 तारीख को तिब्बत से त्रिघाटी की सैर करेंगे ।
ध्यान रहे, इस महीने की 25 तारीख को तिब्बत ने औपचारिक तौर पर विदेशी पर्यटकों के लिए पर्यटन बाज़ार पुनः खोला, विभिन्न पर्यटन एजेंसियों ने विदेशी पर्यटकों का सत्कार करना शुरू किया ।(श्याओ थांग)