2008-06-27 19:22:27

चीन की ग्यारहवीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति का तीसरा सम्मेलन समाप्त हुआ

चीन की ग्यारहवीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति का तीसरा सम्मेलन 26 तारीख की दोपहर पेइचिंग में समाप्त हुआ। सम्मेलन में स्छ्वान के वनछ्वान भूकंप के राहत व पुनर्निर्माण कार्य की स्थिति की रिपोर्ट से जुड़े प्रस्ताव पारित किए गए, और राज्य परिषद द्वारा पेश वर्ष 2008 के केंद्रीय बजट समायोजन प्रस्ताव की सहमति भी दी गयी।

इस सम्मेलन में राज्य परिषद द्वारा दी गयी स्छ्वान के वनछ्वान भूकंप में राहत व पुनर्निर्माण कार्य की स्थिति की रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया गया, और इस रिपोर्ट से जुड़े प्रस्ताव भी पारित किए गए। प्रस्ताव ने पहले दौर में राहत कार्य का उच्च मूल्यांकन किया, और रिपोर्ट में पेश विपत्ति के बाद पुनर्निर्माण कार्य के प्रबंध को सहमति दी।

सम्मेलन में वर्ष 2008 के केंद्रीय बजट समायोजन प्रस्ताव की सहमति भी दी गयी। और राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के विकलांगों की अधिकार संधि और शांघहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों की दीर्घकालीन अच्छे पड़ोसियों जैसे मैत्रीपूर्ण सहयोग संधि के सहमत प्रस्ताव भी पारित किये गये।

श्री वू बांग क्वो ने समापन समारोह की अध्यक्षता की।(चंद्रिमा)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040