25 तारीख को तिब्बत की 14 मार्च हिंसक दुर्घटना से स्थगित पर्यटन कार्य औपचारिक रूप से बहाल हो गया। संवाददाताओं के संबंधित प्रश्नों का जवाब देते समय श्री ल्यू चेन छाओ ने कहा कि तिब्बत में स्थिरता की बहाली तिब्बती बंधुओं समेत सारी चीनी जनता के लाभ के अनुकूल है। वह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की प्रतीक्षा भी है। तिब्बत की स्थिति स्थिर होने के वातावरण में तिब्बत विदेशी पर्यटकों के प्रति खुला है। यह एक बहुत महत्वपूर्ण व सकारात्मक प्रगति है।
श्री ल्यू चेन छाओ ने यह भी कहा कि तिब्बत के पर्यटन कार्य की बहाली के बाद चीन स्थित विदेशी संवाददाता भी पिछले समय के संबंधित नियमों के अनुसार तिब्बत में रिपोर्टिंग कर सकेंगे। लेकिन वर्तमान में तिब्बत की स्थिति अस्थिर होने के कारण उन्हें आशा है कि संवाददाता स्थानीय सरकार के संबंधित प्रबंधन का पालन कर सकेंगे।(चंद्रिमा)